पंचायत विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने किया कथा भागवत में सम्मान।
कथा भागवत से होता है चरित्र का निर्माण:-पंकज कुमार एडवोकेट।
एटा,
पंचायत विकास संस्थान में ग्राम कमसान में चल रही कथा भागवत में कथावाचक सहित अन्य लोगों को शॉल उड़ाकर संस्थान के अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रोतागणो ने कथा भागवत का आनंद लिया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि कथा से हम सबके चरित्र का निर्माण होता है।
कथा भागवत से जीवन में एक नई अभिलाषा और उमंग पैदा होती है। तथा हम सत्कर्म की तरफ अपने जीवन की नैया को ले जाते हैं
और अपराध की दुनिया से बहुत दूर रहते हैं। जीवन में अपराध कम करने का तथा चरित्र निर्माण करने का सबसे बड़ा स्रोत कथा भागवती है ।
इसलिए हम सबको कथा भागवत को सुनना चाहिए, और मिलजुल कर हम सबको उस में सहयोग करना चाहिए, जिससे समानता और सहयोग की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान के अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट, रनवीर सिंह ,आशीष कुमार ,देवेंद्र कुमार उपाध्याय,
ओंमकार सिंह, सुधीर उपाध्याय के साथ ही गांव के लगभग सैकड़ों लोग महिला पुरुष श्रोतागण उपस्थित रहे।