लखनऊ यू0पी
स्लग,,यू0पी0 के कासगंज बड़ी खबर पुलिस गई जांच में अभियक्त ने स्वयं गोली मार कर की हत्या।
एंकर,कासगंज जनपद के थाना सोरों पुलिस एक प्रार्थना पत्र में गई थी जाँच में ग्राम नगला बगिया
सोरो पुलिस को देख आर्यन यदुवंशी उर्फ सोनू यादव ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुन्द तमंचे से करदिया फायर सुरु।
आर्यन यदुवंशी पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा का है रहने बाला।
सोरो पुलिस से घिरा देखकर आर्यन ने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मार ली ।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत ।
पुलिस ने जब उसका अपराधी इतिहास ख़गाला
पता चला की उसके विरूद्ध जनपद एटा के विभिन्न थानों में कुल 17 मुकदमें अलग-अलग धाराओं में पंजीकृत है ।
मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है ।
उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है,
फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड द्वारा मौके से अहम साक्ष्य जुटाए गए है।