किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं निराश्रित गौवंश : शंखधार
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर(एन 24):मिलक, भारतीय किसान संघ की बैठक मिलक कार्यालय पर की गई जिस बैठक में निराश्रित गौवंशों से किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में चर्चा हुई।
इस बैठक मे बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि जनपद रामपुर की तहसील मिलक के मोहल्ला नसीराबाद तथा तहसील शाहबाद के ग्राम किरा में बृहद गौ संरक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों रुपयों की लागत से बनाए गए हैं जिनमें आए दिन भूख प्यास से गौवंश दम तोड़ रहे हैं। लेकिन सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इस पर सिर्फ़ लीपा पोती करते रहते हैं।
पूरे जनपद रामपुर में अभी भी बहुत से ऐसे गांव हैं जिनमें बहुत अधिक मात्रा में गौवंश मौजूद हैं जो कि किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। लेकिन किसान रात रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं।
इसके सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ के द्वारा स्थानीय प्रशासन रामपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन किसान हित में कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
आज सभी किसान भाईयों ने निर्णय लिया कि एक पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भारतीय डाक के माध्यम से भेजकर समस्या से अवगत कराकर उसके निदान कराने की मांग की जाए जिसके लिए आज ही एक पत्र बनाकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है तथा किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने की मांग की गई है।