अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की हुई मौके पर मौत दो हुए घायल
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24): मिलक थाना क्षेत्र के पूर्वी धनेली ओवर ब्रिज पर एक वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर सवार एक सेवानिवृत्त अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया वही घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा जनपद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के पूर्वी धनेली गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर जनपद बरेली के शीशगड़ थाना क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक मजीद उल्लाह (75) अपने नवासे मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी राहिल और तनवीर के साथ जनपद रामपुर के थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के कमोरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
आज शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर पूर्वी धनेली ओवर ब्रिज पर एक वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में मजीद उल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मिलक थाना प्रभारी