यू0पी0 कसगंज में भयंकर आग लगने से लाखो का नुकसान एक बालिका की अग्नि से जलकर मौत बीस घर क्षतिग्रस्त हुए ।
जिलाधिकारी मौके पर।
कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के अंतर्गत ग्राम नगला पटे में भयंकर आग लेन से लाखों रुपये की कीमत का भारी समान सहित बालिका की जाल कर मौत ।
घटना 3 बजे दोपहर जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला पटे की है
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना सिकंदरपुर वैश्य के साथ 2 थानों का पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड की यूनिट को मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है।
, गांव के करीब 20 घरों में आग लगी है,
ग्राम वासी 1 बालिका अंजू पुत्री आसाराम उम्र करीब 11 वर्ष की जलने से मृत्यु हो गयी है,
मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है,
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है ।
घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा किया गया है,
बोत्रे ने कहा,,अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है ।