आज दिनाँक 05/06/2022 को आर्य समाज मंदिर होली चोक मिलक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें चंदन, गिलोय, नीम, की समिधाएं, देशी घी, ओर जड़ी बूटी से निर्मित हवन सामग्री से यज्ञ किया गया
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जन्मदिन के अवसर पर विशेष प्रार्थना की उसके बाद महिला पतञ्जलि योग समिति की मिलक तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार व भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी डॉक्टर राजकुमार माहेष्वरी के द्वार srm इंटर कॉलेज में दयालु सरन शर्मा जी के संरक्षण में पौधरोपण किया गया
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है । पर कब तक AC का सहारा लेंगे , आज हिन्दुस्तान में 500 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है । अभी तो यह शुरुआत हैं । 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी । अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे । अब बारिश आने वाली हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं सब कुछ सरकार पर मत छोडिये ।
यज्ञ में
पतञ्जलि योग समिति की तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार , आर्य समाज के प्रधान ईष्वरी प्रसाद, वीना आर्य, सतेंद्र आर्य, तेजसिंह, आर्य, छोटे लाल आर्य, भूकन सरन आर्य, नत्थू लाल गंगवार,अदित्य वीर, आर्येन्दर, रविप्रकाश, सरदार सिंह ,वैभव, हिमांशी, प्रणव आदि उपस्थित रहे
संवाददाता कमलेश गंगवार