लेट्स इंस्पायर बिहार ग्लोबल समिट में युवा लेखक प्रियेश सिंह को

Notification

×

All labels

All Category

All labels

लेट्स इंस्पायर बिहार ग्लोबल समिट में युवा लेखक प्रियेश सिंह को

Sunday, June 5, 2022 | June 05, 2022 Last Updated 2022-06-05T13:04:29Z
    Share
लेट्स इंस्पायर बिहार ग्लोबल समिट में युवा लेखक प्रियेश सिंह को

आईपीएस विकास वैभव ने सम्मानित किये।

पटना । पटना के होटल मौर्या में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार ग्लोबल समिट 2022 में युवा लेखक प्रियेश सिंह को आईपीएस विकास वैभव ने सम्मानित किये। आयोजित कार्यक्रम में विकास वैभव ने कहा कि हमें युवाओं को उनकी क्षमता बतानी होगी।

हमें चंपा क्षेत्र से उद्यमिता की भावना सीखनी होगी। जो पूर्व में व्यापार का बड़ा केंद्र रहा है। हर व्यक्ति को अपना दायित्व समझना होगा। हमें चिंता नहीं चिंतन करने की जरूरत है।

हम एक दूसरे को परस्पर सहयोग के साथ बढ़ेंगे तो भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने विक्रमशिला विश्वविद्यालय के एक हजार साल पुरानी तिब्बत के लोगों से जुड़ाव की कहानी साझा किया।

कहा कि अब तक इस मुहिम से करीब 35000 लोग जुड़ चुके हैं। “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” तथा “सफलता के सूत्रों” समेत अनेक विषयों पर भौतिक समेत डिजिटल माध्यमों से लंबे समय से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं से वार्ता कर रहा हूँ

 जिसके विवरण सोशल मीडिया पर भी समय-समय पर साझा कर रहा हूँ । वही कार्यक्रम में युवा लेखक प्रियेश सिंह ने कहा कि युवाओ को साहित्य से जुड़कर बिहार के बारे मे जानने की जरूरत है और अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है ।

हमारे बिहार की विरासत का एक अलग इतिहास है जो विश्वभर मे बिहार की पहचान को दर्शाता है ।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close