सरकार किसानों का उत्पीड़न बंद कर दे नहीं तो मजबूरन एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा- राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल) भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा मे बिजली विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न का मुख्य मुद्दा रहा 2 दिन पूर्व जानसठ ब्लॉक के गांव जंधेड़ी में बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से छापेमारी की गई थी
जिसका विरोध करने पर बिजली विभाग द्वारा कई ग्रामीणों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई थी जिसके चलते विद्युत विभाग और किसानों के बीच तनातनी का माहौल बन गया था और इस पर जब आज कार्यालय पर सभा का आयोजन किया जा रहा था
उसी वक्त पुलिस विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों के साथ की गई इस बदसलूकी को लेकर अधिकारी बैकफुट पर आए और किसानों पर की गई
एफ आई आर वापस लेने का आश्वासन दिया और इस पर किसानों ने भी अपनी सहमति दे दी तब कहीं जाकर थाने पर होने वाले धरने की घोषणा टली इसके अलावा चौधरी राकेश टिकैत ने अपने विचार रखते हुए
सरकार को चेताया कि वह किसानों का उत्पीड़न बंद कर दे नहीं तो मजबूरन एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा और वह आंदोलन जिस क्षेत्र में होगा उसी क्षेत्र में बैठकर बिजली सिंचाई नलकूप और खेती संबंधित सभी मुद्दे सुलझाये जाएंगे। चौधरी टिकैत ने यह भी कहा
कि किसानों को चाहिए कि जल संरक्षण करें क्योंकि जल संरक्षण भी एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में किसानों के सामने हैं आज जल का भूमि के तल में स्तर बहुत नीचे आ गया है
जिसके कारण सिंचाई के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः किसानों के चाहिए कि वह जल का बचाव करें चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार यह ना समझे कि
वह राजनीति करके आंदोलन को कमजोर कर देगी आंदोलन का सरकार जितना विरोधाभास प्रकट करें कि आंदोलन उतना ही मजबूत होगा किसान इस देश की प्रथम और सबसे मजबूत कड़ी है जिस कड़ी को कमजोर करना सरकार के बस की बात नहीं है
और उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की परीक्षा ना लें अन्यथा सरकार को फिर से एक बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा अपना वक्तव्य रखते हुए। चौधरी राकेश टिकैत ने आज जिला मुजफ्फरनगर की महिला विंग की घोषणा करते हुए
साकेत कॉलोनी मुजफ्फरनगर निवासी सोनिया सैनी को भारतीय किसान यूनियन महिला विंग की जिला अध्यक्ष मनोनीत घोषित किया।
और सोनिया सैनी ने भी यह दायित्व स्वीकार कर संगठन की की आस्था और निष्ठा के साथ सेवा करने की बात कही। आज चौधरी राकेश टिकैत के जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय पर ही भाकियू कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके हाथ से केक कटवाया और सभी ने उनका जन्मदिन कार्यालय पर ही मनाया।
चौधरी राकेश टिकैत के अलावा ओमपाल मलिक नवीन राठी विकास शर्मा चौधरी शक्ति सिंह चांदवीर फौजी कुलदीप त्यागी विकास चौधरी संजीव पवार अमरजीत एहसान त्यागी विजेंद्र बालियान मांगेराम त्यागी जोगिंदर पहलवान अशोक घटायान राजू पीना आदि