सैदपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर मिशन शाक्ति कार्यक्रम
बजीरगंज - योगी सरकार महिलाओ की शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ सम्मान के लिए मिशन शाक्ति पेज 4 कार्यक्रम चला रही है जो स्कूलो स्वास्थ केन्द्र थानो मे गोष्टी तथा जगह जगह नुक्कड कार्यक्रम कर महिलाओ के उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया जा रहा है
सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सैदपुर मे आशा बहुओ एवम संगिनी को योगी सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याण कारी योजनाओ के वारे मे विस्तार से जानकारी दी ,
तथा गर्भबती महिलाओ के स्वास्थ के वारे मे विशेष रूप से बताया गया , साथ ही अच्छे स्वच्छता सेहत के लिए कैल्शियम आयरन सेनेटरी नैपकिन मल्टीविटामिन ओ आर एस एवम सीरप आदि साम्रगी वितरण की ।
इस दौरान एम ओ आई सी डा फिरासत हुसैन वी पी एम नावेद वीसी पीएम रुपकिशोर भाजपा बगरैन मण्डल अध्यक्ष ठा लालू सिंह महिला भाजपा बगरैन मण्डल अध्यक्ष ठा रीना राघव , पूर्ब ब्लाक प्रमुख अमित पाठक , युवा मण्डल महामंत्री निर्दोष कुमार माली मैजूद रहे ।