गर्मी से मिली सहसवान वासियों को राहत झम झमा कर दस्तक दी मेघ ने।
सहसवान आज सुबह से ही झमाझम बरसात ने दी दस्तक लोगों को मिली गर्मी से राहत ज्यादातर लोगों के चेहरे पर दिखाई दी
खुशी कुछ लोगों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली बताया कि हमारी मेंथा की फसल मेंथा प्लांटो पर पड़ी हुई है जो भीख कर खराब हो सकती है ज्यादातर बच्चे सड़कों पर नहाते हुए दिखाई दिए।