सहसवान कोतवाली द्वारा नगर में निकाला गया शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान कोतवाली द्वारा नगर में निकाला गया शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग

Saturday, June 25, 2022 | June 25, 2022 Last Updated 2022-06-25T14:20:27Z
    Share
सहसवान कोतवाली द्वारा नगर में निकाला गया शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग 
 
प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला प्रतिदिन प्रयासरत रहते हैं ।सहसवान की जनता के लिए हितैषी बनकर समझाते और लोगों से आग्रह करते हैं की अतिक्रमण न पनपने पाएं।

 *सहसवान* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार शाम 6 बजे से कोतवाली पुलिस प्रतिदिन गस्त कर लोगों को हिदायत एवं अनाधिकृत रूप से बिना हेलमेट, मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर लोगों को समझा-बुझाकर लगातार समझा रही है।

कि इससे दुर्घटना आदि हो सकती है ।यही नहीं कोतवाली पुलिस प्रत्येक दुकानदारों से भी आग्रह करती नजर आती है।

कि वह अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगा ले जिससे लूट जैसी अपराधिक घटनाएं न हो यही नहीं लोगों से आग्रह करते हुए दिखाई देते हैं।

कि अपनी अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने दे मोटरसाइकिल, य ठेले खोमचे दुकानों के आगे न लगने दे क्योंकि शासन का सख्त निर्देश है।

 कि कहीं भी अतिक्रमण ना हो इसी उद्देश्य नगर में भ्रमण कर लोगों को चेताते दिखाई देती है ।प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला लगातार फ्लैग मार्च कर लोगों को चेता रहे है। की किसी भी तरह अतिक्रमण न हो।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close