सहसवान सड़क हादसे में मां बेटी की मौत।
सहसवान कछला मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार मां बेटी को रोदा मौत।
सहसवान के कछला मार्ग कोल्ड स्टोर के समीप थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मूसापुर से बाइक सवार सहसवान की ओर आ रहे थे पीछे से आ रहे झूले का सामान लेकर ट्रक ने बाइक यूपी 24 ए पी 1483 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मां बेटी सड़क पर कुचल गए
हादसे मैं हरवीर की पुत्री 6 माह प्रज्ञा का भेजा चकनाचूर हो गया हरवीर की पत्नी आरती उम्र 28 वर्ष की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मूसापुर से सहसवान की ओर पति पत्नी के साथ बच्चे भी बाइक पर बैठे थे पीछे से आया
ट्रक ने टक्कर मार दी मौके पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने तत्काल ट्रक को पकड़ने के लिए थाना जरीफनगर एवं अन्य थानों को सूचना दे दी और दोनों मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक ट्रक पुलिस पकड़ से बाहर है