मनौना खाटू श्याम मंदिर पर संध्या आरती के बाद भंडारा
मनौना धाम पर चमत्कारो की चर्चाये पूरे प्रदेश मे
बगरैन - बिसौली आंवला रोड पर श्री खाटू श्याम मन्दिर धाम पर रोज हजारो लोग अपनी अर्जी लगाने बाबा के दरबार मे आते है
तथा सुवह 7 बजे तथा शाम 6:30 बजे नित्य आरती मे बाबा की भब्य आरती मे सम्मलित होते है तथा हर एकादशी को हजारो लोग पैदल निशान यात्रा तथा दण्डबंत कर भक्त दरबार मे पहुचते है धाम पर बाबा श्याम के आशीर्वाद से भक्तो की मुराद पूरी हो रही है ।
भक्त अपनी अर्ज़ी बाबा के परम भक्त एवमं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ( मंहत ) ओमेन्द्र सिहं चौहान को देते है महंत भक्तो की अर्जिया बाबा को सुनाते है , भक्तो के असम्भव काम भी बाबा पूर्ण कर रहे हैं , वही भक्त मन्नत पूर्ण होने पर मंदिर निर्माण हेतू दान तथा भंडारे कर रहे है ,
भक्त पूरे देश से बाबा के दरबार मे पहुच रहे है शनिवार शाम संध्या आरती के वाद बगरैन निबासी प्रिंस देव शर्मा ने विशाल भंडारा कर बाबा का आशीर्वाद लिया , सभी भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
भंडारे के दौरान महंत ओमेन्द्र सिह चौहान प्रिंस देव शर्मा नीरू शर्मा मधुशर्मा विनोद शर्मा देवेन्द्र शर्मा सौरभ पाल रितिक देव भारद्वाज रक्षपाल क्रिश देव भारद्वाज सजल बाण्र्णेय सुनील सुमन ईशन भारद्वाज योगेश भारद्वाज हरकेश सिंह राजीव सिंह धीरेश सिंह मृदुल क्रिशन शर्मा ठा वेदपाल सिंह मैजूद रहे ।