*बुरी तरह से घायल व लहू लुहान गाय का कराया उपचार*
National 24 live
18/06/22
Bdn
वजीरगंज- वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतगांव में प्रधान पति मुकेश पाल और भाई राहुल पाल ने गांव में बुरी तरह से घायल गाय का उपचार पशु चिकित्सक को बुलाकर करवाया उन्होंने लोगों को हिदायत भी दी की कोई भी व्यक्ति अपने खेतों में ब्लेट वाला तार ना लगाएं आपको बता दें की गाय की किन्ही शरारती तत्वों द्वारा पिटाई की गई है गाय स्वयं नहीं कटी है गाय के पैर आगे से ज्यादा घायल हो गए हैं प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिससे गायों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो यदि आप निराश्रित गोवंश को खुला हुआ पाते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 750 53 89 289 प्रशासन की तरफ से आपको पूरा संतुष्ट किया जाएगा
नेशनल 24 लाइव
यूपी हेड
राहुल शर्मा