सहसवान नगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में आज गुरुवार को नगर में भारी उत्साह देखा गया। इसी क्रम में आज नगर के बाजार विल्सन गंज राय साहब की कोठी के मुख्य द्वार पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद ग्रहण के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया।
आयोजन के दौरान सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का सुंदर दृश्य देखने को मिला।इस अवसर पर केवल नगरवासी ही नहीं, बल्कि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
इसी बीच राय साहब के बेटे पत्रकार नीरज सक्सेना ने बताया कि मकर संक्रांति केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजनों से नगर में सकारात्मक माहौल बनता है
और लोगों के बीच मेल-जोल बढ़ता है। इस मौके पर धीरज सक्सेना, आदर्श सक्सेना, पियूष महेश्वरी, सुजीत कुमार, अधीर सक्सेना, भावेशचांडक, सार्थक, हितांशु, लक्ष्य, विराट, गुलाल आदि लोग मौजूद रहे