आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रान्ति का पर्व,शिव मंदिर पर हुआ विशाल खिचड़ी भोज

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रान्ति का पर्व,शिव मंदिर पर हुआ विशाल खिचड़ी भोज

Thursday, January 15, 2026 | January 15, 2026 Last Updated 2026-01-15T11:44:59Z
    Share
आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रान्ति का पर्व,शिव मंदिर पर हुआ विशाल खिचड़ी भोज 
बगरैन :- कस्बा बगरैन में मकर संक्रान्ति का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।दान पुण्य के इस महापर्व पर कस्बे के वातावरण में आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर कस्बे के प्रमुख सोमवार बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर विशाल खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार सुबह से ही शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया, मकर संक्रान्ति के महत्व को देखते हुए सोमवार बाजार स्थित शिव मंदिर कमेटी और स्थानीय युवाओं के सहयोग से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। दोपहर होते-होते खिचड़ी वितरण का कार्य शुरू हुआ, 

इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें जाति पाति और ऊंच नीच का भेद भाव भूलकर समाज के हर वर्ग के लोगों ने एक साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया, जो आपसी भाईचारे और समरसता की अनूठी मिसाल पेश कर रहा था।

 आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर दान और खिचड़ी खिलाने का विशेष महत्व है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बाबजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। इस अवसर पर कस्बे के सुनील सर्राफ,

 लल्ला बाबू, ललित भारद्वाज, उमेश चन्द्र भारती, पंकज सुमन,अंकुज माहेश्वरी, मिथुन सक्सेना, नवनीत माहेश्वरी, रोहित कश्यप, कुनाल वर्मा, वैभव भारद्वाज, अनिल सिंह राठौर, अंकित मौर्य, पीयूष सोनी समेत कस्बे के सैंकड़ों व्यवसायी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close