दिनांक- 13/01/2026, दिन- मंगलवार को शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में द्वितीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिनांक 13/07.2026 दिन मंगलवार को शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस बदायूं में द्वितीय शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं ने किया प्रतिभाग। विद्यालय के भैया बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा श्री मती सीमा रानी, मुख्य अतिथि गिंदो देवी महाविद्यालय की प्राचार्या श्री मती सरला चतुर्वेदी एवं मुख्य वक्ता विद्यालय प्रबन्ध समिति की सदस्या प्रो. शालू गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माँ सरस्वती की वन्दना के पश्चात मुख्य अतिथियों का परिचय कराते हुए बैज एवं पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
आचार्या सुमन शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना व उद्देश्य को रखा। मुख्य वक्ता प्रो. शालू गुप्ता ने कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। वहीं मुख्य अतिथि सरला चतुर्वेदी ने शिशु विकास में माँ की भूमिका को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रमुख आचार्या प्रियंका सिंह ने किया।
संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के व्यवस्थापक श्री नवनीत प्रताप सिंह, अध्यक्ष श्री अमृतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजीव नारायण रायजादा के सफल मार्गदर्शन एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्या स्टाॅफ की उपस्थिति रह