सेवादार धर्मपाल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर गुलरिया हजारीलाल पर संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ के साथ 26 जनवरी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बरेली भुता क्षेत्र के ग्राम गुलरिया हजारीलाल निवासी श्री हनुमान मंदिर सेवादार धर्मपाल शंखधार प्रधान रामचंद्र ने बताया कि हनुमान मंदिर गुलरिया हजारीलाल पर दिनांक 25 जनवरी को संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ के साथ साथ
सुंदर सुंदर झांकियों की प्रभात फेरी के साथ 26 जनवरी को समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा और रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन होगा जिस में ग्राम गुलरिया हजारीलाल के सोनू पाठक सूरज पाठक हरिदत्त पाठक केशव आनंद
शास्त्री अवधेश पांडेय राजेश पाण्डेय अचल पाण्डेय विकल पाण्डेय भीकम शंखधार रामचंद्र हरीश शंखधार अमित शर्मा पंकज शर्मा रामवरनशंखधार मास्टरलालाराम अतुल शर्मा
रजत शास्त्री उपस्थिति व सहयोग के साथ साथ मिर्जापुर के भी भक्तों का भी सहयोग रहेगा वही धर्मपाल शंखधार ने क्षेत्र वासियों से भंडारे में शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है