गौ मांस से भरे ट्रक को गौ रक्षा दल ने पड़कर किया पुलिस के सुर्पुद, मुकदमा दर्ज करने को थाने में दी तहरीर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गौ मांस से भरे ट्रक को गौ रक्षा दल ने पड़कर किया पुलिस के सुर्पुद, मुकदमा दर्ज करने को थाने में दी तहरीर

Saturday, January 17, 2026 | January 17, 2026 Last Updated 2026-01-17T14:09:13Z
    Share
गौ मांस से भरे ट्रक को गौ रक्षा दल ने पड़कर किया पुलिस के सुर्पुद, मुकदमा दर्ज करने को थाने में दी तहरीर

मिलक/रामपुर:: शनिवार को रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर गौ रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने गौ मांस से भरे ट्रक को पड़कर पुलिस के हवाले किया तथा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को तहरीर दी। 

गौ रक्षा दल कार्यकर्ता अंकित कुमार जोशी ने थाने में तहरीर देकर बताया की हमें सूचना मिली कि रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर 18 टायरा ट्रक यूपी 12 बीटी 9804 रामपुर से बरेली की ओर जा रहा है तभी हमने अपने गौ रक्षा दल साथियों के साथ सूचना के आधार पर ट्रक का पीछा किया।

 जब हमने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक ने जान से मारने की नीयत से गौ रक्षा दल कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की जिससे हमारे कार्यकर्ता बाल-बाल जान बचे। काफी प्रयास के बाद ट्रक को रुकवाया ट्रक से उतरते ही ट्रक चालक ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करते

 हुए मारपीट शुरू कर दी। इतने में हमने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची पुलिस के सहयोग से जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें काफी मात्रा में गौ मांस के साथ खाल बरामद हुई। ट्रक के साथ पकड़े गए 

चालक से पुलिस के द्वारा पूछताछ में बताया उसका नाम इसरार निवासी मीरापुर जानसठ है । गौ रक्षा दल ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु थाने में तहरीर दी।

इस मौके पर अक्षय शर्मा, उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अनुभव श्रीवास्तव, कार्यकर्ता अंकित कुमार जोशी के साथ साथ अन्य गौ रक्षक भी मौजूद थे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close