धर्म पाल शंखधार गुलरिया हजारीलाल की मुख्य समस्या बाईपास की मांग को ले कर अधिकारियों को मुख्य मंत्री के नाम सौंपेगे ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

धर्म पाल शंखधार गुलरिया हजारीलाल की मुख्य समस्या बाईपास की मांग को ले कर अधिकारियों को मुख्य मंत्री के नाम सौंपेगे ज्ञापन

Saturday, January 17, 2026 | January 17, 2026 Last Updated 2026-01-17T11:39:01Z
    Share
धर्म पाल शंखधार गुलरिया हजारीलाल की मुख्य समस्या बाईपास की मांग को ले कर अधिकारियों को मुख्य मंत्री के नाम सौंपेगे ज्ञापन 

कानूनी सलाकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं

बरेली भुता क्षेत्र के गांव गुलरिया हजारीलाल के निवासी हनुमान मंदिर सेवादार धर्मपाल शंखधार ने बताया कि गुलरिया हजारीलाल व अन्य गांव की जनता लगभग 20 वर्षों से फैजनगर से बाईपास न होने से काफी दिक्कतों का सामना कर रही है धर्मपाल शंखधार व लोगो का कहना है कि हमारे ग्राम के लिए फैजनगर से बेटी व बेटों की शादी में बसे आदि गांव

 तक सीधे नहीं आ पाती है और अन्य सामान भी बड़ी गाड़ियों से सीधे नहीं ला पाते है जिस से ग्राम वासियों व गांव में आने व जाने वाली बारातियों को भी काफी परेशानी होती है या फिर काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती हैं आज तक गांव की इस

 प्रमुख समस्या की ओर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है केशव आनंद शास्त्री हरिदत्त पाठक रामचंद्र सहित सैकड़ो लोगों का कहना है कि हमारे गांव के लिए फैजनगर से

 बाईपास होना चाहिए शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे गांव की समस्या दूर हो सके समस्या को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी दिया जाएगा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close