बाइक सवार को बचाने में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी।फतेहगंज पूर्वी-

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बाइक सवार को बचाने में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी।फतेहगंज पूर्वी-

Saturday, January 17, 2026 | January 17, 2026 Last Updated 2026-01-17T14:39:38Z
    Share
बाइक सवार को बचाने में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी।
फतेहगंज पूर्वी-

आज सुबह लगभग 9:30 बजे बरेली की तरफ से आ रही एक गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिसमें विपिन अग्रवाल (40), शिखा अग्रवाल (36), अनन्या अग्रवाल (10), आरव अग्रवाल (6) को हल्की-फुल्की चोट आई और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी चालक विपिन अग्रवाल ने बताया कि वह बरेली से अपने घर फतेहगंज पूर्वी के लिए आ रहे थे

 तो अचानक से टिशुआ चौराहे पर एक बाइक सवार शाम अचानक आ गया उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई सभी के हल्की-फुल्की चोट आई हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन द्वारा एक साइड करवाया।वही परिजन मौके पर पहुंचे और


 परिवार को साथ लेकर घर आये और हल्की फुल्की चोटों का उपचार कराया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गाड़ी पलटने की जानकारी प्राप्त हुई थी लेकिन थाने में कोई सूचना नही दी गई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close