जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
तहसील गुन्नौर के सभागार में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश I जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतकर्ता बार बार शिकायत लेकर सरकारी कार्यालयों में ना आये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि
शिकायतकर्ता की शिकायत को गम्भीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि थानाध्यक्ष एवं राजस्व से संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भूमि से संबंधित टॉप टेन मामलों को चिन्हित कर शीघ्र ही निस्तारित करें, जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का निस्तारण शीघ्र एवं निचले स्तर पर कर दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय गुन्नौर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल की जमीन की पैमाइश की जाए और उन्होंने कहा कि गुन्नौर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय को संभल श्री विद्यालय में शामिल करते हुए उसको संतृप्त किया जाए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए
कहा कि स्कूल की साफ सफाई का प्रत्येक दशा में ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक,उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।