रामपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष व महासचिव ने टांडा में बैठक का आयोजन कर वोट डालने की अपील की
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):टांडा, बीते शनिवार को अपना दल एस जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू व जिला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट जी ने टांडा नगर पालिका अध्यक्ष पति मकसूद लाला के आवास पर नगर के सभासदो व मुस्लिम समाज के लोगो से मीटिंग करके रामपुर लोक सभा उप चुनाव में अपना दल एस समर्थित भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिह लोधी जी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की।
इस अवसर पर टांडा नगर पालिका अध्यक्ष पति मकसूद लाला व अपना दल एस के जिला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट जी ने भी मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाया कि सरकार सवको वरावर का हक देगी और मुस्लिम व हिंदू सवके हितो का ध्यान रखा जायेगा।
मुस्लिम समाज के लोग उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वडी संख्या में वोट देकर विजयी वनाये। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी वावू ,जिला महासचिव अल्पसंख्यक मंच अहमद नवी सैफी, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच होवेश कुर्मी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दिवाकर सहित वडी संख्या में नगर के सभासद व पूर्व सभासद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट,