दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में फरार चल रहा शातिर अपिन उर्फ फकीरा गिरफ्तार
पूर्व में करीब आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा टीम गठित कर दिनांक 15.6.2022 को समय करीब 17.10 बजे मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 339/22 धारा 392, 411 भादवि व मु0अ0सं0 356/22 धारा 147, 148, 325, 326, 353, 427 भादंवि व मु0अ0सं0 1027/2021 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त अपिन उर्फ फकीरा पुत्र वीरेन्द्र कंजड निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर को उसी के घर के पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर एटा पर मु0अ0सं0 399/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता
1. अपिन उर्फ फकीरा पुत्र वीरेन्द्र कंजड निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
अभियुक्त अपिन उर्फ फकीरा का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 482/08 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली देहात 2. मु0अ0सं0 1185/16 धारा 323, 354 क, 504 भादवि थाना कोतवाली नगर 3. मु0अ0सं0 683/16 धारा 07 दंडविधि (संशोधन) अधिनियम 1932 व 147, 148, 324, 332, 336, 342, 353, 427 भादवि तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना कोतवाली
नगर। 4. मु0अ0सं0 581/17 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम, 272, 273 भादवि थाना कोतवाली नगर 5. मु0अ0सं0 1027/2021 धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर 6. मु0अ0सं0 356/22 धारा 147, 148, 325, 326, 353, 427 भादंवि थाना कोतवाली नगर 7. मु0अ0सं0 399/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर 8. मु0अ0स0 339/22 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर
बरामदगी
1. एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर