सरकारी भूमि को दबंगों से कब्ज़ा मुक्त कराने में विफल है राजस्व प्रशासन : शंखधार
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक, भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर सरकारी भूमि को दबंगों से कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की है।
आदेश शंखधार ने बताया कि नगर मिलक के मोहल्ला असदुल्लापुर में उद्यान विभाग की सरकारी बेशकीमती भूमि है जिस पर पिछले कई वर्षों से रामलीला होती आ रही है।
इसी भूमि पर कुछ दबंग लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ ने कई बार स्थानीय प्रशासन मिलक से इसको कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया था लेकिन वर्षों की मेहनत के बाद तो इसकी पैमाईश हो सकी है।
इस पैमाइश में कुल 270 वर्ग मीटर भूमि कम पाई गई है। लेकिन इसके बाबजूद आज तक इस भूमि को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया गया है।
जबकि इस भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए भी कई बार राजस्व प्रशासन मिलक से अनुरोध किया गया है लेकिन इस भूमि को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया जा रहा है।
इसके सम्बन्ध में राजस्व प्रशासन मिलक द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर भी फर्ज़ी समाधान कर दिया गया है। और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति की जा रही है।
इससे साफ़ प्रतीत होता है कि राजस्व प्रशासन मिलक दबंग लोगों के आगे सरकारी भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने में सक्षम दिखाई नहीं दे रहा है या फिर राजस्व प्रशासन मिलक की कुछ मिली भगत हो सकती है।