एयरटेल कंपनी द्वारा नगर सहसवान में अंडर ग्राउंड केबल डाल कर सड़क की पटरियां कर दी है छतिग्रस्त।*

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एयरटेल कंपनी द्वारा नगर सहसवान में अंडर ग्राउंड केबल डाल कर सड़क की पटरियां कर दी है छतिग्रस्त।*

Thursday, June 30, 2022 | June 30, 2022 Last Updated 2022-07-01T06:02:24Z
    Share
एयरटेल कंपनी द्वारा नगर सहसवान में अंडर ग्राउंड केबल डाल कर सड़क की पटरियां कर दी है छतिग्रस्त।*

 कुछ दुकानदारों ने बताया की नगर पालिका की सांठगांठ से सड़क किनारे पटरियों पर डलवा दी अंडरग्राउंड केबल।

 सहसवान _  बाजार विल्सन गंज स्थित राय साहब की कोठी के बराबर मेन सड़क के किनारे एयरटेल कंपनी से मिलजुल कर नगर पालिका ने डलवा दी एयरटेल कंपनी की अंडरग्राउंड केबल जिससे जगह जगह पर मिट्टी के लगे हैं
 ढेर एवं एयरटेल कंपनी के ठेकेदारों द्वारा उल्टी-सीधी सीमेंटेड ईट लगाकर कर दी खानापूर्ति जिसके चलते आज सुबह बाजार विल्सन गंज रोड पर फस गई

डीसीएम जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि पटरियों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होगा उसके बावजूद 1 माह पूर्व एयरटेल कंपनी ने नगर पालिका से मिलकर डलवादी अंडर ग्राउंड केवल
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close