टाइम्स 40 अंडर 40 अवार्ड से माउंट टैलेंट कंसल्टिंग के फाउंडर कुणाल गुप्ता को किया गया सम्मानित.....
नोएडा 5 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार 30 जून को टाइम्स 40 अंडर 40 अवार्ड समारोह का आयोजन वेस्टिन, गुड़गांव में किया गया जिसमें अभिनेता सोनू सूद ने विभिन्न क्षेत्रों में युवा 40 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया।
कुणाल गुप्ता संस्थापक और प्रबंध निदेशक माउंट टैलेंट कंसल्टिंग और रोजगार. कॉम को एचआर उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए टाइम्स 40 अंडर 40 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।