तहसीलदार मिलक अपने अधीनस्थों से करा रहे हैं किसानों का शोषण : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

तहसीलदार मिलक अपने अधीनस्थों से करा रहे हैं किसानों का शोषण : शंखधार

Tuesday, July 5, 2022 | July 05, 2022 Last Updated 2022-07-05T13:02:59Z
    Share
तहसीलदार मिलक अपने अधीनस्थों से करा रहे हैं किसानों का शोषण : शंखधार


रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक। भारतीय किसान संघ की बैठक नगर कार्यालय मिलक पर की गई। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि तहसीलदार मिलक किसानों की समस्याओं का समाधान आसानी से नहीं करना चाहते हैं। 

वह अपनी तानशाही के साथ तहसील में कार्य कर रहे हैं तथा अपने अधीनस्थों द्वारा किसानों को बेवजह ही परेशान करा करके उनका शोषण करा रहे हैं। 

ऐसा ही एक अत्यंत गम्भीर मामला ग्राम बृजपुर से सामने आया है जिसमें कि मृतक झांजन लाल पुत्र नोनीराम के तीन पुत्र हैं उनके नाम में लगभग 51 बीघा ज़मीन है जो कि उनकी मृत्यु के बाद उनके बारिस तीनों पुत्रों को मिलनी चाहिए थी। 

लेकिन हल्का लेखपाल ने दो भाईयों से सांठ गांठ करके केवल दो ही नाम खतौनी में अंकित कर दिए जबकि तीसरे भाई प्यारे लाल पुत्र झांजन लाल का नाम खतौनी में दर्ज़ नहीं कराया। 

पीढ़ित प्यारे लाल द्वारा हल्का लेखपाल से सम्पर्क किया गया तो लेखपाल द्वारा अधिक मात्रा में सुविधा शुल्क की मांग की गई। प्यारे लाल द्वारा तहसीलदार, उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई गई लेकिन कोई भी सफ़लता हासिल नहीं हुई। 

ऐसा ही दूसरा मामला ग्राम ऐंचोरा का है जहां पर ग्रामवासियों द्वारा एक शिक़ायत की गई थी कि गांव का एक व्यक्ति सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके पक्का निर्माण कर रहा है जिसकी जॉच हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई जिसमें शिकायत सही पाई। 

उसके बाद उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पुलिस बल की मौजूदगी में पहुंचकर समस्या का समाधान कराया जाए। लेकिन तहसीलदार मिलक की दूसरे पक्ष से कुछ सांठ गांठ होने के कारण उस स्थान से अवैध कब्ज़ा नहीं हटवाया जा रहा है। 

इससे साफ़ प्रतीत होता है कि तहसीलदार मिलक सिर्फ किसानों का शोषण करने पर आमादा हैं। जिसे भारतीय किसान संघ किसी भी क़ीमत पर सहन नहीं करेगा। अगर जल्द ही दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही तहसील मिलक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्रह्माशंकर पाण्डेय, वीरपाल गंगवार, प्रेमबहादुर गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, इकराम खां, विजय शर्मा, प्यारेलाल, ब्रह्मा स्वरूप गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close