छात्रों ने सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल परसिया में मां सरस्वती पूजनके साथ किया खीर के भंडारे का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

छात्रों ने सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल परसिया में मां सरस्वती पूजनके साथ किया खीर के भंडारे का आयोजन

Friday, January 23, 2026 | January 23, 2026 Last Updated 2026-01-23T11:56:40Z
    Share
छात्रों ने सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल परसिया में मां सरस्वती पूजनके साथ किया खीर के भंडारे का आयोजन 
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं 

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया में कक्षा 8 के विद्यार्थी अगममिश्रा विशू मिश्रा अनुभव यादव हिमांशु अनुभव आदि की पहल व सभी के सहयोग से मां सरस्वती जी का जन्म दिवस व बसंत पंचमी पर्व गुब्बारे लगा कर केक काटते हुए मनाया और खीर का भंडारा भी किया मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे संजीव मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि हम सभी के जीवन में मां सरस्वती जी की उपासना का बड़ा ही महत्व है माता की कृपा से मन की चंचलता दूर होती है दिमाग तेज होता हैं याददाश्त में वृद्धि होती है मां सरस्वती जी केवल किताबी ज्ञान की देवी ही नहीं हैं बल्कि वाणी की देवी भी है जो हमें सत्य मधुर सुसंस्कृत बोलना भी सिखाती हैं किसी सफलता में केवल मेहनत ही मूल मंत्र नहीं है मां सरस्वती जी का ज्ञान रुपी आशीर्वाद भी है हमे सदा सत्य वचन बोलने चाहिए प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने विद्यालय प्रगति के संबंध बताते हुए बच्चों की तारीफ की और बच्चों को आशीर्वाद दिया इस मौकेपर आचार्य परक्षेत्रीय निरीक्षक अल्का नेहा पाराशरी आयुषी चौहान डोली अखिलेश रविप्रतापसिंह किशनवीर रमा सिंह चौहान शिवानी मनु पूजा सभी छात्र पंकज शिवांक तनुज प्रतीक योगेश सिद्धांत सौदान प्रशांत एवं छात्राएं कीर्ति सुधा निधि ज्योति दिव्या अनुराधा पलक व सभी छात्र एवं छात्राएं संभ्रांत जन उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close