बदायूं से वाया लक्ष्मीपुर आनंद विहार तक रोडवेज सेवा का विस्तार होने पर मण्डल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण ने लक्ष्मीपुर प्रधान मोहम्मद सफी साथ मीडिया बंधुओ सहित चालक व परिचालक को किया सम्मानित
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर से सुबह 9 बजे सीधे दवतौरी बिसौली चंदौसी सम्भल गजरौला हापुड़ के रास्ते दिल्ली आनंद विहार जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा रोडवेज सेवा का विस्तार लक्ष्मीपुर तक किए जाने पर लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है अब दिल्ली आनंद विहार तक सफर आसान हो गया है वही बिसौली जाने के लिए लोगो को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता था जो मनमानी किराया लेते हैं ए आर एम राजेश पाठक द्वारा लक्ष्मीपुर
तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने और मीडिया प्रभारी संजीव मिश्रा एडवोकेट द्वारा जनता की समस्या को समाचारपत्रों के माध्यम प्रमुखता से उठाने पर मण्डल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील सिंह एडवोकेट पवन चोहान ग्राम करखेरी आदि के अथक प्रयास से रोडवेज सेवा का शुभारंभ होने पर ग्राम लक्ष्मीपुर प्रधान मोहम्मद सफी ने मण्डल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील सिंह एडवोकेट के साथ संजीव मिश्रा एडवोकेट सत्येंद्र मिश्रा एडवोकेट पवन सिंह चोहान करखेरी चालक सचिन मिश्रा हरि सिंह परिचालक सौदान सिंह को का माल्यार्पण करते हुए साल भेंट कर सम्मानित किया समाजसेवियों की इस पहल का सभी जोर दार स्वागत किया इस मौके पर क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर ग्रामवासी व संभ्रांत लोग उपस्थित रहें