आस्था के केन्द्र पर चोरों का धावा, मंहत को कमरे में बंद कर मंदिर व नलकूपों में चोरी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आस्था के केन्द्र पर चोरों का धावा, मंहत को कमरे में बंद कर मंदिर व नलकूपों में चोरी

Wednesday, January 21, 2026 | January 21, 2026 Last Updated 2026-01-21T11:23:03Z
    Share
आस्था के केन्द्र पर चोरों का धावा, मंहत को कमरे में बंद कर मंदिर व नलकूपों में चोरी 
बगरैन :- वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया सतासी गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ब्रह्मदेव लैहवडा वाले महाराज जी के मंदिर को बीती मंगलवार की रात की रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने न केवल मंदिर की संपत्ति पर हाथ साफ किया, बल्कि मंदिर की मर्यादा और सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती दी है।
 जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि जब मंदिर के मंहत किशोरी दास महाराज परिसर में बने अपने कमरे में सो रहे थे, तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।शातिर चोरों ने सबसे पहले मंहत के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि वे बाहर न आ सके और शोर न मचा पाएं।
चोर मंदिर से भारी पीतल का घंटा और मंदिर के शिखर पर लगा पवित्र कलश चुरा कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव इटौआ में किसान सुदेश और गांव वरीपुरा में जसवीर के नलकूपों को निशाना बनाया। चोरों ने दोनों जगहों से स्टार्टर और कीमती केविल काटकर ले गए।

इस दुस्साहसिक चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। घटना तत्काल सूचना बगरैन चौकी प्रभारी को दी गई है। 

सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया जाए और मंदिर आदि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close