बगरैन में हनुमान चालीसा के पाठ से गूंज उठा हनुमान मंदिर
बगरैन :- कस्बा बगरैन में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में मंगलवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर धर्म लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष ठा अनिल सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए। मंगलवार के पावन अवसर पर हनुमान जी के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था,
पाठ का शुभारंभ विधि विधान से पूजन और आरती के साथ हुआ। जैसे ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ,पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। भक्तों के भक्ति पूर्ण स्वरों ने वातावरण को पूरी तरह से आध्यात्मिक बना दिया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ठा अनिल सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में एकता, शान्ति और युवाओं को अपनी संस्कृति व धर्म के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।