बदायूँ की जिला पंचायत अध्यक्ष बर्षा यादव ने क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया
संवाददाता सहवाग की रिपोर्ट मुजरिया
सहसवान ब्लॉक में आज (बदायूँ) की जिला पंचायत अध्यक्ष बर्षा यादव, और सहसवान ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया जिसमे SIR के संवधित जल्द कार्य करने के निर्देश दिए और बैठक में विशेष योजना के बारे में बताया और जल्दी से कार्य करने को कहा
इस बैठक बी डी ओ सहसवान सतीश सैनी , समस्त प्रधानगण, बी टी सी गण और भी अन्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे