निर्माणाधीन गटर में डूबकर हुई बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर, मसवासी में निर्माणाधीन गटर में एक 3 साल की बच्ची की डूबकर मौत हो गई। बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना जनपद रामपुर के मसवासी नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी दिलीप कुमार अपने घर में एक शौचालय के गटर का निर्माण करा रहा था।
गटर में पानी भरा हुआ था। दिलीप कुमार की 3 वर्षीय बेटी दिशा आज गुरुवार को घर में निर्माणाधीन गटर के पास खेल रही थी।
दिशा खेलते खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। जिससे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। परिजनों का मृत बच्ची को देख कर रो रो कर बुरा हाल है। बच्ची की मौत पर पूरा मोहल्ला भी गमगीन हो गया।