निर्माणाधीन गटर में डूबकर हुई बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम
Wednesday 9 Jul 2025

Notification

×
Wednesday, 9 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

निर्माणाधीन गटर में डूबकर हुई बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम

Thursday, July 14, 2022 | July 14, 2022 Last Updated 2022-07-14T17:05:04Z
    Share
निर्माणाधीन गटर में डूबकर हुई बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर, मसवासी में निर्माणाधीन गटर में एक 3 साल की बच्ची की डूबकर मौत हो गई। बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

घटना जनपद रामपुर के मसवासी नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी दिलीप कुमार अपने घर में एक शौचालय के गटर का निर्माण करा रहा था। 

गटर में पानी भरा हुआ था। दिलीप कुमार की 3 वर्षीय बेटी दिशा आज गुरुवार को घर में निर्माणाधीन गटर के पास खेल रही थी। 
दिशा खेलते खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। जिससे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। परिजनों का मृत बच्ची को देख कर रो रो कर बुरा हाल है। बच्ची की मौत पर पूरा मोहल्ला भी गमगीन हो गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close