आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर एसएम एकेडमी स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
नेशनल 24 लाइव न्यूज़
15/08/2022
बदायूं। वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव कतगांव में स्थित शिव मंदिर अकैडमी स्कूल में सबसे पहले स्कूल के डायरेक्टर स्वदेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सबसे पहले बच्चों ने राष्ट्रीय गान किया। राष्ट्रीय गान के उपरांत सरस्वती वंदना की उसके उपरांत बच्चों ने स्कूल से प्रभात फेरी निकाली जो स्कूल से प्रारंभ कर पूरे गांव मे हर गली गली होते हुए भारत माता की जय वंदे मातरम एवं अमर शहीदों के जयकारे लगाते हुए एवं स्वदेश प्रेम का भाव जागृत करते हुए पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली।
इस प्रकार पूरे गांव में देश प्रेम से ओतप्रोत तिरंगा को लहराते हुए बच्चों ने नारे लगाए। इस तरह प्रभात फेरी से ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे। प्रभात फेरी के उपरांत बच्चों ने मंच पर उपस्थित होकर किसी ने कविताएं सुनाई तो किसी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस प्रकार बच्चों ने सबका स्वागत करते हुए देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ-साथ हास्यप्रद कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों से पूरा गांव कतगांव देश भक्ति में मंत्रमुग्ध हो गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान पति मुकेश पाल, मास्टर दीनानाथ शर्मा, एसएम अकैडमी स्कूल अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, लालूराम, मौर्य राजेश सिंह पीडब्ल्यूडी मेट, संजय सिंह, रामसेवक शर्मा, सुनेश शर्मा, मुनीश कमा२,अनुज शर्मा तनुज शर्मा के साथ-साथ पत्रकार बंधु ठाकुर वेद पाल सिंह कठेरिया दीपक गुप्ता, राशिद खान, पवन चौहान, अरुण कुमार एवं गौरव शंखधार आदि लोग उपस्थित रहे
एडिटर इन चीफ
राहुल शर्मा बदायूं