सुरसैना में जिलापंचायत सदस्य तथा स्कूल के छात्रो ने निकाली तिरंगा यात्रा
बजीरगंज - आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत जिला पंचायत सदस्य वनकोटा जयपाल दिवाकर के नेतृत्व मे सुरसैना में तिरंगा यात्रा निकाली गयी
तिरंगा यात्रा में महाराणा प्रताप इंटर कालेज प्राथमिक विधालय के छात्रो ने भाग लिया , बजीरगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सैना ने कहा
कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम द्वारा नागरिको को देशभक्ति का संदेश देकर अपने राष्टीय ध्वज के सम्मान और राष्ट्र कर्तब्य के प्रति निष्ठा रखने के लिए तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा है।
तिरगा रैली के दौरान जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सैना राहूल प्रधान वत्सला शशि क्षा केसर वती रेखा रानी अंगूरी देवी भानू प्रताप सिंह विजेन्द्र जोगेश बाण्र्णेय सुवोध कुमार सिंह मैजूद रहे ।