ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आईसीआरपी प्रतिभागियों के नौ दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
रामपुर/ उत्तर प्रदेश
रामपुर(एन 24): रामपुर।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे नौ दिवसीय प्रशिक्षण आईसीआरपी प्रतिभागियों को डीसी एनआरएलएम महोदय श्री मंसाराम यादव ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपना आशीष प्रदान करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया।
जनपद रामपुर के ग्राम्य विकास संस्थान दनियांपुर में चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आईसीआरपी प्रतिभागियों के नौ दिवसीय प्रशिक्षण का आज शुक्रवार 12 अगस्त 2022 को उपायुक्त स्वतःरोजगार महोदय के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समापन किया।
प्रशिक्षण दिनांक 4 अगस्त 2022 से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में विकासखंड शाहबाद 76 आईसीआरपी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में (02 DRP) श्री विष्णु मिश्रा व आसाराम भारती के द्वारा नौ दिवसीय प्रशिक्षण में एनआरएलएम योजनाओं का महत्व, उद्देश्य, पांच सूत्र, बैंक ऋण लेनदेन, आईसीआरपी के कार्य व एसएम तथा बीके के कार्य दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण में संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ वरुण चतुर्वेदी तथा प्रशिक्षक श्री मनोज किमाडी के द्वारा भी प्रशिक्षण विषयों से संबंधित जानकारियां दी गई।
प्रशिक्षण समापन पर डीसी एनआरएलएम महोदय श्री मंसाराम यादव ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटते हुए अपना शुभाशीष प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
अब इन सभी एनसीआरपी प्रतिभागियों को ग्रुप गठन हेतु ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा जिससे ग्राम पंचायतों की गरीब परिवार की महिलाओं को भी योजना का लाभ प्राप्त हो सके।