बाजपुर चमरपुरा के बीच महिला की सड़ी गली लाश मिली थी बाजपुर के व्यक्ति ने अपनी पुत्री संजुम के रूप में पहचान की थी।
सहसवान कोतवाली पुलिस सहसवान ने आज दहेज हत्या में मारी गई संजुम के 2 मुल्जिम सास ससुर सरताज,फरजाना को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय बदायूं मैं पेश किया
यहां से उन्हें जेल भेज दिया बताते चलें आस मोहम्मद ने कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर अपने दामाद सास ससुर जेठ जेठानी देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा अपराध संख्या 362/2022 धारा
498ए,304बी,201,323,3,4 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें कोतवाली पुलिस ने पति शायर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था
आज सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया की शेष बचे मुल्जिमों को विवेचना के आधार पर जेल भेजा जाएगा।