ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम का वजीरगंज की युवा टीम ने मनाया जन्मदिन
वजीरगंज - दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह( अंकित भईया ) का जन्म दिन महाराणा प्रताप विकास समिति वजीरगंज कें उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौर कें नेतृत्व मे युवा टीम ने दातागंज ब्लाक मे पहुच कर पगड़ी पहना
कर माला पहनाकर गुलाव का फूल भेट कर पौधे देकर तथा केक काटकर जन्म दिन मनाया तथा बधाईं दी , ब्लाक प्रमुख के भाई जितेन्द्र विक्रम सिंह का भी जन्मदिन मनाया गया ,
ब्लाक प्रमुख ने सभी युवाओ को केक खिलाकर आभार ब्यक्त किया , जन्मदिन के मौके पर ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम सिहं जितेन्द्र विक्रम सिंह अर्जुन सिह गौर
ठा वेदपाल सिंह अखिलेश चौहान शिबम सिह प्रशांत मेडिकल विजय सिंह आयुश सिंह रोहित सिंह ऋषव सिंह साका प्रिंस मैजूद रहे ।