पासपोर्ट दस्तावेज फर्जीवाड़ा आरोपी के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पासपोर्ट दस्तावेज फर्जीवाड़ा आरोपी के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया

Monday, August 15, 2022 | August 15, 2022 Last Updated 2022-08-15T13:05:56Z
    Share
पासपोर्ट दस्तावेज फर्जीवाड़ा आरोपी के विरुद्ध एक और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया

प्रश्न गत मामले से पूर्व एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है वांछित

मिलक-जनपद रामपुर के अंतर्गत तहसील मिलक स्थित ग्राम भैसोड़ी शरीफ़ निवासी हस्सान अजीजी से संबंधित एक और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया।
आज दिनांक 14 /8/ 2022 को अब्दुल हसन पुत्र अली हसन निवासी मेट्रो विहार दिल्ली ने कोतवाली मिलक में एक लिखित तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाते हुए बताया

कि प्रार्थी दरगाह भैसोड़ी शरीफ से ताल्लुक रखता है और प्रार्थी अक्सर भैसोड़ी शरीफ आता जाता रहता है अक्सर दरगाह पर आने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए

 प्रार्थी ने रिजवान पुत्र शमी व बब्बू पुत्र रहीस अहमद तथा फैजी पुत्र जियाउद्दीन के माध्यम से हस्सान अजीजी से ₹2000 प्रति गज के हिसाब से 200 गज जमीन का सौदा 400000 में तय किया था सौदा तय होने के उपरांत प्रार्थी ने बतौर बयाना ₹260000 उक्त हस्सान अजीजी तथा रिजवान पुत्र शमी बब्बू पुत्र रहीस अहमद एवं फैजी पुत्र जियाउद्दीन को दिए थे।


प्रार्थी के द्वारा उक्त जमीन का बैनामा किए जाने की मांग पर यह सभी लोग टालमटोल करते रहे और अब बीते चार महीने से हस्सान अजीजी नामक युवक जो कि ग्राम प्रधान पति भी हैं लगातार गायब है। तब प्रार्थी को यह अंदेशा हुआ कि प्रार्थी के साथ छल कपट के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है।

अंदेशे की आहट को भांपते हुए जब प्रार्थी ने रिजवान पुत्र शमी बब्बू पुत्र रईस अहमद तथा फैजी पुत्र जियाउद्दीन से इस बाबत संपर्क किया तो यह तीनों ही लोग झगड़े पर आमादा होते हुए

जान से मारने की धमकी देने लगे इसीलिए प्रार्थी मजबूर होकर न्याय की दृष्टि से कोतवाली मिलक उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने आया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर ज्ञात हो कि हस्सान अजीजी नामक युवक के विरूद्ध दो दो पासपोर्ट जारी कराने के संबंध में तथा अन्य दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड फर्जी दस्तावेज के मामले में दिनांक 18/ 06/ 2022 को कोतवाली मिलक में धारा 420/467/468/471/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है

 जिसमें स्थानीय पुलिस लगातार आरोपी को तलाश कर रही है किंतु फिर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।

गौरतलब बात यह है कि इन तमाम आरोपों से पूर्व भी आरोपित युवक ग्राम प्रधान पति हस्सान अजीजी के विरुद्ध कई अन्य जघन्य अपराधों के तहत कोतवाली मिलक में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।

प्रश्न गत मामले के तहत एक बार फिर ग्राम प्रधान पति हस्सान अजीजी जनमानस के बीच कोतुहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनता जनार्दन की राय के अनुसार भैसोड़ी शरीफ ग्राम प्रधान पति हस्सान अजीजी एक बड़े रसूख और कद्दावर श्रेणी का युवक बताया जाता है। शायद इसीलिए कई संगीन धाराओं मैं मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ज्ञात हो कि समाचार लिखे जाने तक फरियादी की गुहार को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close