सफाई कर्मी घडित कार्य करता है फिर भी उसे सम्मान नहीं मिलता:वीरेश भीम अनार्य
नेता का मतलब नेतृत्व करना है दलाली करना नहीं। सफाई कर्मियों का नगर पालिका और नगर निगमों नगर पंचायतों में इसलिए शोषण होता है कि यहां के नेता उनकी समस्याओं को उठाने के बजाय अधिकारियों से दलाली करने लगते हैं।
उक्त उजागर भावाधस भीम के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी ने कहां वह नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में मोहनलाल सफाई कर्मी के सेवा रिटायरमेंट पर सफाई कर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सफाई कर्मी घडित कार्य करता है फिर भी उसे सम्मान नहीं मिलता। आज पहली बार यहां किसी सफाई कर्मी को रिटायरमेंट के बाद सम्मानित किया गया है।
उन्होंने दुख ताजा किया रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी अपने भुगतान के लिए चक्कर लगाता है । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी इंदु शेखर मिश्रा जी ने भी संबोधित किया और कहा
कि भावाधस भीम का प्रयास सराहनीय है। सफाई कर्मियों सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा आगे से रिटायर कर्मी का भुगतान उसी दिन किया जाएगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दशरथ सिंह जी ने कहा कि कर्मी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाएं उनका शोषण मेरे रहते नहीं होने दिया जाएगा।
सम्मान समारोह को स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ओमी लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर की नगरपालिकाओ सफाई कर्मियों का शोषण हो रहा है जिसको लेकर वह शीघ्र कमीशनर मुरादाबाद से मिलेंगे
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी रामपुर शाखा कि भी घोषणा की जिसमें सुरेश बबलू जिलाध्यक्ष,विक्रम भारती नगर अध्यक्ष,एवं माइकल वाल्मीकि जिला महामंत्री बनाने की घोषणा कि बाकी विस्तार से जिला अध्यक्ष स्वयम करेंगे समारोह को भावाधस भीम के राष्ट्रीय महामंत्री नीरज पाराशर,
भावाधस (यूथ विंग) के जिला अध्यक्ष दिलीप बाल्मीकि, जिला महासचिव हरि भजन,मंडलअध्यक्ष शरद राज, कमल द्रविड़, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला महामंत्री रामबाबू शर्मा ने कुशल संचालक किया।