फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज धमोरा में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रामपुर/ उत्तर प्रदेश
रामपुर(एन 24): रामपुर! कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर द्वारा आज दिनांक 2.9 2022 शुक्रवार को फसल अवशेष प्रबंधन क्यों करें और कैसे करें के विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज धमोरा रामपुर में निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे 201 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के उपरांत जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र सिंह
गंगवार ने फसल अवशेष प्रबंधन आज की आवश्यकता विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मौजूद डॉ आशीष कुमार एवं डॉ अनुज बंसल ने भी अपने संबोधन के माध्यम से फसल अवशेष की महत्ता से छात्र छात्राओं को जागृत किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री अमित सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्र छात्राओं से आह्वान किया
कि वह अपने घर परिवार के लोगों से कहें कि अवशेषों को जलाएं नहीं बल्कि उसकी खाद बनाकर खेतों में प्रयोग करें। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक श्री अतर सिंह एवं श्री राजेंद्र प्रसाद ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया