बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी किए जाएं निलम्बित : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी किए जाएं निलम्बित : शंखधार

Tuesday, September 13, 2022 | September 13, 2022 Last Updated 2022-09-13T10:50:31Z
    Share
बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी किए जाएं निलम्बित : शंखधार

रामपुर /उत्तर प्रदेश 
रामपुर(एन24): रामपुर, 
मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिलाधिकारी रामपुर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मिलक बिजली घर के लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित किए जाने तथा ग्राम तिराह की गौटिया में बिजली विभाग की लापरवाही से हुई तीन निर्दोष लोगों की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई

सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि तहसील मिलक के ग्राम तिराह की गौटिया में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण तीन निर्दोष लोगों की जानें चली गई थीं।

जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चार लाख रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी। जिसे आज दो माह से अधिक का समय बीत गया है।

लेकिन अभी तक पीढ़ित परिवारों को सहायता राशि नहीं मिल सकी है। तीन निर्दोष लोगों की जान चली जाने के बाद थाना मिलक ने रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की उसके बाद न्यायालय रामपुर के आदेशानुसार थाना मिलक जिला रामपुर में 04 सितंबर 2022 को बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ़ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है

 लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के पद पर बने रहते हुए निष्पक्ष जांच हो पाना बिल्कुल भी सम्भव नहीं है। तथा नियमानुसार भी जिस व्यक्ति के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ हो गई हो उसे जांच के दौरान अपने अपने पद पर नहीं रहना चाहिए। जिससे की जांच में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

इसलिए सरकार से आग्रह किया गया है कि सरकार द्वारा की गई घोषणा की सहायता राशि अति शीघ्र पीढ़ित परिवारों को दिलाई जाए तथा जिन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ़ मुकद्दमा पंजीकृत है

उनको जांच के दौरान उनके पदों से हटाया जाए जिससे कि जांच निष्पक्ष रूप से हो सके। इस अवसर पर हुलासराय, मुकेश कुमार, प्रेमबहादुर गंगवार, पवन गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, अरविन्द गंगवार आदि किसान मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close