एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा चोरी की 05 बाईक सहित दो शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना
जलेसर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर 1. बबलू पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला अहीर खेड़ा थाना जलेसर जिला एटा 2. प्रेमपाल लोधी पुत्र रमेश निवासी महावीर गंज थाना जलेसर जिला एटा चोरी की 05 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किए गए है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 11.09.2022 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को चोरी की 05 बाईक जिनके नम्बर परिवर्तित कर सही के रुप में बैचने वाले 02 शातिर चारो को निधौली चौराहा पटना पक्षी विहार के पास से समय करीब 22:30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 349/2022 धारा 379,411,420,414, भादवि पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. बबलू पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला अहीर खेड़ा थाना जलेसर जिला एटा
2. प्रेमपाल लोधी पुत्र रमेश निवासी महावीर गंज थाना जलेसर जिला एटा
बरामदगी-
1. 05 मोटरसाईकिल भिन्न-भिन्न(02 पल्सर,02 स्प्लेंडर , 01 हीरो होंडा एचएफ डीलक्स)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल -
1. उप0 श्री अनिल कुमार
2. उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार
3. उ0नि0 श्री कमल सिंह
4. है0का0 दीपेंद्र सिंह
5. का0 भानचंद्र
5. का0 सुमित कुमार
6. का0 ओमवीर
7. का0 जितेंद्र कुमार
संवाददाता आशीष तिवारी