फसल अवशेष प्रबंधन के विषय पर हुआ पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
रामपुर/ उत्तर प्रदेश
रामपुर(एन24): जनपद रामपुर के कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा के वैज्ञानिकों ने आज मंगलवार दिनांक 13 सितंबर 2012 को स्कूल के छात्रों को वैज्ञानिकों ने फसल अवशेष प्रबंधन के तरीके सिखाए। जिसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज मनकरा,
विकासखंड चमरऊआ रामपुर में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने पेंटिंग एवं निबंध लिखकर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा रामपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोजेक्ट लीडर डॉ नरेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार, रघुनाथ सिंह
, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ नरेंद्र सिंह गंगवार ने अवशेष प्रबंधन के लाभ इससे होने वाले दुष्प्रभाव तथा सही प्रबंधन हेतु विभिन्न तौर तरीकों के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में 197 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।