ईमानदार और निष्पक्ष कार्य करनेवाली के रूप मे जानी जातीं हैं बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ईमानदार और निष्पक्ष कार्य करनेवाली के रूप मे जानी जातीं हैं बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा

Thursday, September 15, 2022 | September 15, 2022 Last Updated 2022-09-16T06:02:33Z
    Share
ईमानदार और निष्पक्ष कार्य करनेवाली के रूप मे जानी जातीं हैं बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा

बिसौली(बदायूँ)
तहसील बिसौली में एसडीएम ज्योति शर्मा ने जब से तहसील के चार्ज सम्भाला है।तब से तहसील क्षेत्र में दलालो भूमाफियाओं के छक्के छूट गए है।तहसील क्षेत्र में एक ईमानदार अफसर की छवि पर काविज और तत्काल एक्शन को देखकर जनता इन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जानती है।कोई भी फरियादी जब कार्यालय में अपनी कोई शिकायत करने आता है

तो तत्काल प्रभाव से गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान लेती है।इसके अलाबा नगर में किसी भी त्यौहार पर गम्भीरता से फ्लैग मार्च में शामिल होकर अराजकतत्वों सख्त से सख्त निर्देश देती है।तहसील क्षेत्र में अवैध निर्माण करने बालो पर एसडीएम सख्त होकर अपना कार्य कर रही है और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश देती है।

एसडीएम कोर्ट में शांति भंग में अरेस्ट किये गए मुल्जिमो की पेशी बहुत कम होती थी,एसडीएम ज्योति शर्मा के चार्ज लेने के बाद डेली मुल्जिमो की पेशी स्वयं एसडीएम महोदया लेती है।इसके अलाबा तहसील क्षेत्र में एसडीएम ज्योति शर्मा की कार्यशैली को देखकर लोगो मे खुशी का माहौल है।लोगो का कहना है

तहसील में जब से एसडीएम ज्योति शर्मा ने चार्ज लिया है जब से भूमाफियाओं का डेरा तहसील से उठ गया है।पर कुछ समय पूर्व नगर में खाटू स्याम कालोनी का निर्माण चल रहा था जिसमे किसी मुस्लिम समुदाय के ब्यक्ति की कब्र थी,जिसमे कालोनी मालिक द्वारा उसे चाहरदीवारी कराई जा रही थी।

नगरबाशियो द्वारा सूचना पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुँचे और एसडीएम को सूचना दी एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निर्माण रुकवा दिया।निर्माण अभी तक रुका हुआ है क्योंकि कोई भी कार्य बिना  सरकारी दस्तावेजों के नही होगा।

इसे लेकर नगर में हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष पुनीत शाक्य जो कि मंच के साथ साथ एक अखबार की पीडीएफ भी संचालित करते है।इनके द्वारा एसडीएम पर पचास लाख रुपये लेकर मजार और मस्जिद का निर्माण कराने का आरोप लगाया,और डीएम को एक ज्ञापन दिया।जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है।लोगो का कहना है

 की एसडीएम निष्पक्ष, ईमानदार,साफ स्वच्छ छवि बाली है इन पर लगाये गए आरोप निराधार है,क्योकि अगर एसडीएम ज्योति शर्मा रुपये लेकर निर्माण कराती तो नगर के बड़े बड़े भूमाफिया और बड़े हो जाते।एसडीएम के खिलाफ दिए गए ज्ञापन को लेकर ब्राह्मण समाज मे रोष ब्याप्त है।

यही नही पिछले दिनों पुनीत शाक्य ने कालोनी मालिक से एक लाख रुपये की मांग की और कहा की अगर एक लाख का विज्ञापन नही दिया तो तेरी कालोनी को इस तरह बदनाम करूँगा जो तू याद रखेगा,इससे मानसिक तनाव से जूझ रहे कालोनी मालिक ने एक लाख की रंगदारी मांगने की तहरीर थाना बिसौली को दी पर बिसौली कोतवाल द्वारा अभी तक मुक़दमा पंजीकृत नही किया आखिर क्यों?खबर लिखे जाने तक कोतवाल बिसौली ने मुकदमा दर्ज नही किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close