राशन डीलरों के यहां बनेंगे आयुष्मान कार्ड, दिया गया प्रशिक्षण।
सहसवान। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा इसकी जिम्मेदारी एसडीएम विजय कुमार मिश्र दूरा कोटेदारों को दी गई है। इसके लिए तहसील सभागार में इसके लिए सरकार जारी किए ऐप के संबंध में नगरपालिका कर्मचारियों एवं
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में कोटेदारों को दी गई। एसडीएम ने बताया की जिन लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना से छूटे लोगों की सुविधा के लिए जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है ।समाज के सबसे जरूरतमंद परिवार से आने वाले अंत्योदय लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित है।
उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर अंत्योदय लाभार्थियों को समय से कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी कोटेदारों को निर्देशित किया गया है।
यह ऐप के माध्यम से अंत्योदय लाभार्थियों कार्ड बनाएंगे उन्होंने कहा कि जो भी कोटेदार इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी इस मौके पर अधिकांश कोटेदार मौजूद रहे।