मनौना धाम का प्रतिनिधि मण्डल मिला जिलाधिकारी तथा बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बरेली से
मनौना धाम मे भक्तो की सुरक्षा तथा कानून ब्यबस्था बनाये रखने को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को सौपा पत्र
आंबला - श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला वरेली मे हर रोज हजारो की संख्या मे देश भर से श्याम भक्त पहुच कर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे है तथा वाबा श्याम के चरणो मे अपनी अर्जीया लगा रहे हैं,
भक्त पैदल निशान यात्रा, दंडवत यात्रा तथा वहानो से मनौना धाम पहुच रहे है , जिनको दर्शन कराने की ब्यबस्था पार्किग की ब्यवस्था , मरीजो को दिखाने की व्यबस्था धाम के सेवादार निभा रहे है
सुरक्षा की दृष्टि से दो या तीन पुलिस कर्मी रहते है , धाम पर 24 घंटे भक्तो का आना जाना सुचारु रुप से है कुछ अराजक तत्व भक्तो को भी परेशान करते है , जिस कारण मनौना धाम पर सुरक्षा ब्यवस्था बढाने के लिए
मनौना धाम का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी वरेली तथा बरिष्ट पुलिस अधीक्षक वरेली से मिल कर धाम पर सुरक्षा ब्यवस्था वढाने तथा वाबा श्याम के दर्शन हेतू ज्ञापन सौपा ,