बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद

Monday, February 20, 2023 | February 20, 2023 Last Updated 2023-02-20T14:38:03Z
    Share
कुंवर गांव 

बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद

बदायूं सलारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल

सालारपुर ब्लाक के ग्राम इमलिया में 20 दिनों से बिजली गुल है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना फोन उठाने को तैयार है

और ना ही समस्या सुनने को और कोई भी ग्रामवासी इस समस्या को लेकर बिजली हाइडिल कुंवर गांव  पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वहां से भगा दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं करता

 इसके चलते ग्रामीण बहुत बेहद परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है और आटा भी बनवाने  उन गांव में जाना पड़ रहा है जहां  कुंवर गांव बिजली हैंडल से ही

नजदीकी गांव में बिजली पहुंच रही है 
इस समस्या को लेकर ग्राम इमलिया का हर व्यक्ति परेशान है
गांव की पूरी केबल लाइन पूरी तरह से खराब है और जहां तार को रोकने के लिए खंबे की जरूरत होती है वहां लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा है

और ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली ट्रांसफॉर्म ग्राम इमलिया में रखा है उससे ग्राम इमलिया में बिजली की पूर्ति नहीं हो पा रही है कई बार इसको लेकर के शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगा
 और बिजली विभाग समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है कुंवर गांव बिजली विभाग की इस करतूत के बारे में प्रशासन को खबर तक नहीं 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close