सहसवान: नहाते समय तीन युवक अचानक गंगा में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने दो युवकों को सकुशल निकाल लिया जबकि एक युवक लापता हो गया।
देर शाम तक ग्रामीण और गोताखोर गंगा में युवक की तलाश कर रहे थे। सूचना पर तहसील और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। अनहोनी की आशंका से युवक के स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बसौलिया गांव के पास गंगा घाट पर हुआ। गांव बसौलिया निवासी मुन्ने के परिवार में बच्चे का हकीका था। तमाम रिश्तेदार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
भवानीपुर निवासी अकरम, गांव बहबलपुर निवासी ताज मोहम्मद और जरीफ नगर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी नबी अहमद (35) पुत्र अशरफ भी आए थे। मंगलवार सुबह यह तीनों लोग गांव के पास बह रही गंगा नदी में नहाने चले गए।
इसी दौरान तीनों युवक गहरे पानी में अचानक डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने इन्हें डूबते देखा तो तत्काल बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अकरम और ताज मोहम्मद को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया लेकिन नबी अहमद लहरों की चपेट में आकर डूब गया।